Social Share

Wednesday 11 September 2013

Barish se pimple hone par uchar

बारिश से पिंपल हो जाएं तो अपनाएं यह उपचार, वैसे देखा जाए तो कई लोगों के चेहरे पर मौसम बदलते ही पिंपल हो जाते हैं
बारिश से पिंपल होने पर उपचार:
बारिश से पिंपल हो जाएं तो अपनाएं यह उपचार, वैसे देखा जाए तो कई लोगों के चेहरे पर मौसम बदलते ही पिंपल हो जाते हैं, अधिक गर्मी पडेने पर यदि आपके चेहरे पर भी मुंहासे हो गए हों तो यह जरूरी है कि चेहरे की देखभाल अच्‍छे से किया जाना चाहिए। त्वचा को मौसम के अनुसार ढलने में थोडा़ समय लगता है इसलिये इसका उपचार करने के लिये आज हम कुछ खास औषधियों  को बताएंगे।
उपचार के लिए कुछ खास औषधियां:
1. चेहरे की रोज साफ करें और खासतौर पर तब जब आप बाहर से आएं क्‍योंकि इस वक्त धूल-मिट्टी और प्रदूषण त्वचा पर जमा हो जाता है।
2. पिंपल से छुटकारा पाने के लिए चेहरे को दिन में कम से कम तीन या पांच बार अवश्‍य धोना चाहिए। यह बात ध्यान देने वाली है कि जरुरी नहीं है कि जितनी बार भी मुंह धोएं तो उस समय फेस वॉश का उपयोग ही करें।
3. चेहरे को केवल सादे पानी से भी धोना लाभकारी होता हैं वैसे देखा जाएं तो ठंडा पानी सबसे अच्छा होता है।
4. पिंपल से निजात पाने के लिए चेहरे पर नीम का फेस पैक लगाना चाहिये।
5. नीम का फेस पैक बनाने के लिए ताजी नीम की पत्‍तियां और चंदन पाउडर का लेप बनाये। इस फेस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक  लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
6. पिंपल को कभी ना फोडे़ क्योंकि इससे और अधिक पिंपल होने सकते हैं।
Read more treatment knowledge click here

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Share this...