अब पीठ के मुंहासो से पाइये राहतः
पिंपल और मुंहासे केवल चेहरे पर ही सीमित नहीं रहते बल्कि ये गले, सीने तथा पीठ पर भी हो सकते हैं। अधिकांश पीठ पर होने वाले मुंहासे पुरुषों कोअधिक होते हैं। इस रोग के होने के का कारण हार्मोन्स हैं, जो ज्यादा सीबम उत्पन्न करते हैं और पिंपल पैदा करते हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि आपकी पीठबिल्कुल साफ तथा बेदाग हो तो कुछ ऐसे घरेलू उपचार अपनाए। इस उपचार से आप पीठ पर होने वाले मुंहासे से छुटकारा प्राप्त कर सकती हैं।
मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचारः
1. हल्दीः तीन चम्मच हल्दी में थोड़ा सा पानी मिला कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और रात के समय में सोने से पहले इसे पीठ पर लगाएं। सुबह जब आप उठे तब गरम पानी और मेडिकेटेड सोप से नहा लें। इस उपचार को दोहफ्ते तक लगातार करें, इससे पीठ के मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
2. लेवेंडर तेलः पिंपल से छुटकारा पाने के लिए हर दूसरे दिन अपनी पीठ की मालिश करें और लेवेंडर के तेल पीठ पर लगाएं। यह एक प्राकृति एंटीसेप्टिक तेल है, जो कोशिकाओं को साफ करता है और पिंपल को ठीक करता है।
5. ऐलो वेराः मुंहासे से राहत पाने के लिए नहाने के बाद ऐलो वेरा को अपनी पीठ पर लगाएं। ऐसा करने से पीठ पर पड़े दाग-धब्बे, चकत्ते और मुंहासों के कारण से उत्पन्न सूजन दूर हो जाती है।
Read more click here

No comments:
Post a Comment