Health gallery-1
- शहद का लेप चेहरे और गले पर करें और जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उंगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ करके ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा में कसाव आएगा व चमकदार बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको यह निजात दिलाएगा।
- अपनी सुन्दरता को बनाए रखने के लिए दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें।
- गुलाब के फूल, बादाम, चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगो दें और सुबह इसे पीसकर इसका उबटन बना लें और फिर इसे चेहरे पर लगाए। ऐसा करने से चहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं।
No comments:
Post a Comment