कुछ ही दिनों में गोरा बनने का उपाय
आज हर कोई अपनी रंगत
गोरा करना चाहता है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसी चीज को
ध्यान में रखते हुए आज बहुत सी कंपनियां ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में उतारी
हैं वे ऐसे दावा करते हैं कि आपको 7 से 10 दिनों में गोरा बना देगें लेकिन क्या आप उन पर विशवास कर सकते हैं। हमे
कभी भी इन बाजारू चीजों पर अपने पैसे खर्च नहीं करने
चाहिए क्यो कि यदि इनके दावे गलत हुए तो आपके शरीर का नुकशान हो सकता है। इस चीज
को हमें स्वयं ही तय करना चाहिए कि हम कीन चीजो का इस्तेमाल करे और किसका नहीं। आप
बाजारू चीजों कि जगह पर घरेलू चीजों को अपना
सकते हैं जो स्वस्थ्य के अनुसार ठीक भी होगा और फायदेमंद भी। घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से आप गोरी-गोरी त्वचा
भी प्राप्त कर सकती है और स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकती है। चेहरे की रंगत को गोरी
करने के लिये आप दिन में 3 से 4 बार चेहरे को धोए
और चेहरे पर घरेलू फेस पैक लगाए। दिन में दही और पपीते से चेहरे की मालिश करे या फिर नींबू से चहरे को दिन में एक बार साफ करे। यदि आपने इस
प्रकार से 7 दिनों तक अपने चेहरे का उपचार किया तो आपको
खुद ही महसुस होने लगेगा कि आपका चेहरा गोरा होने लगा है। उपचार के समय आप ज्यादा
से ज्यादा पानी पीयें ऐसा करने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और आपका चेहरा
प्राकृतिक रूप से गोरा होने लगता है। इसलिए यदि आपको गोरा होना है तो घरेलू उपचार
को अपनाए बाजार का प्रोडक्ट नहीं।
Read more click here
शरीर के अंगों को सुंदर बनाएं